T20 WC Namibia beat Netherlands by 6 wickets (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड के 7 वें मुकाबले में नामीबिया का सामना नीदरलैंड से हुआ जहां नामीबिया की टीम ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया।
शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नामीबिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए मैक्स ओडेड ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एकरमैन ने 32 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया।
नामीबिया की ओर से जैन फ़्राइलिंक ने 2 विकेट तो वही डेविड वीज़े ने एक विकेट चटकाया।