Bangladesh vs South Africa: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है। मैच के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज महेदी हसन को अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के ऊपर अपना आपा खोते हुए देखा गया। क्विंटन डि कॉक महेदी हसन की जमकर धुनाई कर रहे थे लेकिन आखिरकार गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड करके उनसे बदला ले लिया।
5वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने महेदी हसन को चाबुक शॉट मारा जो उनके दिल में चुभ गया। अपनी धुनाई से महेदी हसन काफी ज्यादा निराथ थे लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने क्विंटन डि कॉक को अपने फिरकी के जाल में फंसा लिया और क्लीन बोल्ड कर दिया।
क्विंटन डि कॉक को बोल्ड करने के बाद महेदी हसन को गुस्से में अपशब्द कहते हुए सुना गया। हालांकि, महेदी हसन के इस सेंड ऑफ का डि कॉक ने कोई जवाब नहीं दिया और वह चुपचाप पवेलियन चल दिए। वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल किया था।