Advertisement

VIDEO: डि कॉक ने मारे 2 चौके, भड़के महेदी हसन ने पहले किया बोल्ड; फिर दी गाली

Bangladesh vs South Africa: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है। महेदी हसन ने पहले क्विंटन डि कॉक को बोल्ड किया और उसके बाद आपा

Advertisement
Cricket Image for T20 World Cup 2021 Mahedi Hasan Lost His Cool After Quinton De Kock Hits Him Four
Cricket Image for T20 World Cup 2021 Mahedi Hasan Lost His Cool After Quinton De Kock Hits Him Four (Mahedi Hasan lost his cool)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 02, 2021 • 08:07 PM

Bangladesh vs South Africa: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है। मैच के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज महेदी हसन को अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के ऊपर अपना आपा खोते हुए देखा गया। क्विंटन डि कॉक महेदी हसन की जमकर धुनाई कर रहे थे लेकिन आखिरकार गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड करके उनसे बदला ले लिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 02, 2021 • 08:07 PM

5वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने महेदी हसन को चाबुक शॉट मारा जो उनके दिल में चुभ गया। अपनी धुनाई से महेदी हसन काफी ज्यादा निराथ थे लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने क्विंटन डि कॉक को अपने फिरकी के जाल में फंसा लिया और क्लीन बोल्ड कर दिया।

Trending

क्विंटन डि कॉक को बोल्ड करने के बाद महेदी हसन को गुस्से में अपशब्द कहते हुए सुना गया। हालांकि, महेदी हसन के इस सेंड ऑफ का डि कॉक ने कोई जवाब नहीं दिया और वह चुपचाप पवेलियन चल दिए। वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल किया था।   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाबज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक ना सक और उनकी पूरी टीम महज 84 रनों पर सिमट गई। 85 रनों का लक्ष्य को साउथ अफ्रीका टीम ने 13.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। बावुमा ने नाबाद 31 रनों का पारी खेली वहीं रासी वैन डर डुसेन ने 22 और डि कॉक ने 16 रन बनाए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Advertisement

Advertisement