T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। अश्विन जिन्होंने आखिरी बार जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 इंटरनेशनल मैच खेला था उनकी टीम में वापसी ने कई लोगों को हैरान किया है। खबरों की मानें तो टीम में उनके चयन की मुख्य की वजह रोहित शर्मा हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में रविचंद्रन अश्विन के चयन में अहम भूमिका निभाई है। रोहित शर्मा ही थे जिन्होंने रविचंद्रन अश्विन को फिर से टीम में वापस लाने पर जोर दिया था। जब मीटिंग के दौरान यह विचार आया तो फिर विराट कोहली भी इससे सहमत हुए थे।
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इस बात पर बोलते हुए कहा था, 'वाशिंगटन सुंदर घायल हैं। जब आप विश्व कप में जाते हैं तो आपको एक ऑफ स्पिनर की जरूरत होती है। यूएई की पिचों पर स्पिनरों को सहायता मिलती है इसलिए ऑफ स्पिनर का टीम में होना महत्वपूर्ण है।'