T20 World Cup 2021 Watch Bangladesh’s Nasum Ahmed Gets Hit-Wicket While Facing Anrich Nortje (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 30वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ने मजबूती के साथ अपने कदम सेमीफाइनल की ओर बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
इस मैच में अनोखा नजारा देखने को मिला जब बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर नसीम अहमद एनरिक नॉर्खिया के ओवर में हिट विकेट आउट हुए। यह घटना 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई। एक पल को ऐसा लगा कि शायद नॉर्खिया ने बल्लेबाज को बोल्ड किया लेकिन बाद में रिप्ले देखने के बाद पता चला कि इस बल्लेबाज ने खुद के बैट से ही लेग स्टंप पर दे मारा।
बता दें कि नसुम अहमद मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हिट विकेट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। जिस गेंद पर ये बांग्लादेशी खिलाड़ी आउट हुआ उसकी गति 147 KPH थी।