T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज बांग्लादेश के बीच के बीच शारजाह के मैदान पर खेले गए सुपर-12 मुकाबले में थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। 143 रन को बचाने के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मैदान पर जान झोंक दी थी। दोनों ही देशों के खिलाड़ी काफी ज्यादा नर्वस थे जिसके चलते अंतिम ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
आंद्रे रसेल द्वारा फेंके जा रहे अंतिम ओवर में जब बांग्लादेश की टीम को अंतिम 2 गेंदों पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे तब फील्डर जेसन होल्डर से मिल फील्ड हो गई थी। मिस फील्ड का ये नतीजा रहा कि अंतिम गेंद खेलने के लिए स्ट्राइक पर महमुदउल्लाह ही रहे ऐसे में जैसे ही होल्डर ने मिस फील्ड किया वैसे ही ड्वेन ब्रावो ने अपने बाल खुजा लिए।
ब्रावो को यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर ये हो क्या रहा है। इससे पहले विकेटकीपर निकोलस पूरन के पास भी बल्लेबाज को रनआउट करने का मौका आया था लेकिन वो भी मौका चूक गए थे तब भी ब्रावो को हैरान परेशान देखा गया था। अंतिम गेंद पर चाहिए थे 4 रन स्ट्राइक पर थे बांग्लादेश के कप्तान लेकिन बाजी रसेल ने मारी और वेस्टइंडीज को मैच जीता दिया।
Bangladesh have got to be the worst finishers in the game. Credit to West Indies for those extra runs at the end.#WIvsBAN #WIvBAN #WI #Bangladesh #WT20 #T20WorldCup pic.twitter.com/YGGS4q1Yia
— The Football Wizard (@thefutbolwizard) October 29, 2021