इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सीधे से सवाल का जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया पर चुटकी भी ले ली। रोहित ने कंगारू टीम को ट्रोल करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि अब टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया नहीं है।
रोहित ने सुपर 8 के मुकाबले में सिर्फ 41 गेंदों पर 92 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को हराने में अहम भूमिका निभाई। अफगानिस्तान से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी था लेकिन मिचेल मार्श की टीम ये मैच हार गई। बाद में, बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से पहले ही बाहर कर दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने रोहित से पूछा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित के चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इस टूर्नामेंट में नहीं है।'