Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्शन दिया है। शोएब अख्तर ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।
शोएब अख्तर ने कहा, 'अभी-अभी मैच खत्म हुआ है 3 छक्के लग गए लास्ट ओवर में। पाकिस्तान ओए... क्या करते हो यार क्या करते हो (शोएब अख्तर की आवाज में दर्द साफ झलक रहा था)। अरे यार ये ठीक नहीं हुआ, ये बिल्कुल ठीक नहीं हुआ (शोएब अख्तर फिर रोनी सूरत लेकर उन 3 छक्कों को देखने लगते हैं जो मैथ्यू वेड ने अफरीदी के ओवर में जड़े थे)।'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया तुमने कर दिखाया। इस गेम से बहुत कुछ सीखने की जरुरत है। आपको अपने नर्व पर कंट्रोल करना था इससे ज्यादा आप कुछ नहीं कर सकते हैं। मैं सोच रहा था कि इस वीडियो को रिकॉर्ड करूं या ना करूं। ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान बाहर हो चुकी है और मेरी ताकत खत्म हो चुकी है।'