team india 109/2 at lunch on day one of first test against Sri Lanka (Image Source: AFP)
India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहारी (30*) और विराट कोहली (15*) नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और रोहित शर्मा औऱ मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लाहिरु कुमारा का शिकार बन गए और पुल शॉट पर सुरंगा लकमल को कैच दे बैठे। रोहित ने 28 गेंदों में छह चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली।