Only Test: स्मृति मंधाना,जेमिमा और दीप्ति ने ठोके अर्धशतक, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई बड़ी बढत
India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के अंत तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर
ऋषा घोष ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। ऋचा ने डेब्यू पर अर्धशतक जड़ते हुए 104 गेंदों में 52 रन, रोड्रिग्स ने 121 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। लेकिन फिर भारतीय पारी लड़खड़ाई, ऋचा और रोड्रिग्स के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गईं। 3 विकेट पर 230 रन से स्कोर 274 रन पर 4 विकेट हो गया।इसके बाद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूजा वस्त्राकर के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर ली है।
Another Fantastic Day For India! #AUSvIND #INDwvAUSw pic.twitter.com/cpmIsjxpel
Trending
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में एशले गार्डनर ने 4 विकेट, किम गर्थ और जेस जोनसन ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 77.4 ओवर में 219 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहलिया मैग्राथ ने 50 रन, बैथ मूनी ने 40 रन और कप्तान एलिसा हीली ने 38 रन बनाए।
टीमें
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): बैथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, लॉरेन चीटल।