India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के अंत तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारतीय टीम की कुल बढ़त 157 रनों की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर दीप्ति शर्मा 70 रन और पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौंटी।
भारतीय टीम 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन से आगे खेलने उतरी। 140 रन पर स्नेह राणा के रूप में दूसरा और 147 रन पर स्मृति मंधाना के रूप में तीसरा झटका लगा। मंधाना ने 106 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए और रनआउट होकर पवेलियन लौंटी।
ऋषा घोष ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। ऋचा ने डेब्यू पर अर्धशतक जड़ते हुए 104 गेंदों में 52 रन, रोड्रिग्स ने 121 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। लेकिन फिर भारतीय पारी लड़खड़ाई, ऋचा और रोड्रिग्स के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गईं। 3 विकेट पर 230 रन से स्कोर 274 रन पर 4 विकेट हो गया।इसके बाद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूजा वस्त्राकर के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर ली है।
Another Fantastic Day For India! #AUSvIND #INDwvAUSw pic.twitter.com/cpmIsjxpel
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 22, 2023