Jemimah rodrigues
सुपर से भी ऊपर था 'जेमिमा का कैच', देखकर जाओगे विराट-जडेजा को भूल; देखें VIDEO
Jemimah Rodrigues Catch: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 18वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार (20 मार्च) को खेला गया था जिसे DC ने महज 9 ओवर में 110 रन बनाकर जीत लिया। इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स को बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फील्डिंग के दौरान दो शानदार कैच लपककर अपनी टीम को सफलताएं दिलाई। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ हेली मैथ्यूज का भी कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जेमिमा का यह कैच मुंबई इंडियंस की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। मैदान पर हरमनप्रीत कौर और हेली मैथ्यूज बल्लेबाज़ी कर रही थी। हेली मैथ्यूज एक आक्रमक खिलाड़ी हैं, ऐसे में उन्होंने प्रेशर रिलीज करने के लिए तेज तर्रार शॉट खेला। यह गेंद सीधा मिड ऑन की तरफ गई जहां जेमिमा फील्डिंग पर तैनात थी। यहां जेमिमा ने चीते सी फुर्ती दिखाई और दाई ओर भागकर डाइव करते हुए कैच लपक लिया। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।