WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार जीत से किया पॉइंट्स टेबल में उलटफेर,MI ने लगाया हार का चौका (Image Source: BCCI)
WPL Points Table 2026: दिल्ली कैपिटल्स (DC W) ने मंगलवार (20 जनवरी) को वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI W) को 7 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जिसमें नैट साइवर-ब्रंट ने 45 गेंदों में 65 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों में 41 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। प्लेय़र ऑफ द मैच रहे जेमिमा रोड्रिग्स ने 37 गेंदों में नाबाद 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा लिजेल ली ने 28 गेंदों में 46 रन का योगदान दिया है।