महिला प्रीमियर लीग 2026 के चौथे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। वहीं, इस मैच में ये हार दिल्ली की लगातार दूसरी हार रही और इस हार के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
मुंबई इंडियंस से दिल्ली को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें रोड्रिग्स सिर्फ़ 3 गेंदों पर 1 रन बना पाईं थीं। गुजरात जायंट्स के खिलाफ दूसरे मैच में, दिल्ली सिर्फ़ 4 रन से हार गई, जिसमें रोड्रिग्स ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए। मैच खत्म होते ही फैंस ने तुरंत उनके खराब बैटिंग फॉर्म, ज़्यादा जोश वाले सेलिब्रेशन और मैच के बाद के इंटरव्यू को अपनी निराशा की वजह बताया।
सोशल मीडिया यूज़र्स खास तौर पर ज़्यादा मुखर थे। एक फैन ने लिखा, "ये अजीब क्वीन है, रन बनाने के अलावा सब कुछ करेगी। सोचिए, दो फ्री-हिट डिलीवरी मिस कर दीं, अकेले ही हमें दो मैच हरवा दिए।" एक और ने कहा, "रोना बंद करो, तुमने लॉरा और ली द्वारा महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े चेज़ को बर्बाद कर दिया और अब मैच के बाद के इंटरव्यू में रो रही हो।"
This cringe qween will do everything except scoring runs. Imagine missing two free hit deliveries, single handedly costed us two matches... pic.twitter.com/1rF36JWY7n
— Noah (@PantasticNoah) January 11, 2026
Stop crying ffs, you ruined the greatest ever chase in the history of women's cricket by Laura and Lee and now crying in the post match interview. pic.twitter.com/2sVSgLNRfR
— (@bholination) January 11, 2026