सूर्यकुमार यादव (64) और केएल राहुल (49) की पारी की वहज से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। टीम की ओर से राहुल और सूर्यकुमार ने 106 गेंदों में 90 रनों की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं केमार रोच, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि वेस्टइंडीज ने 43 रनों के अंदर ही भारत को तीन झटके दिए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (5), ऋषभ पंत (18) और विराट कोहली (18) जल्द ही पवेलियन लौट गए। भारत की लड़खड़ाती पारी को एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल के साथ मिलकर संभाला और स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया।