Brisbane Test: टीम इंडिया ने एक दिन पहले नहीं की प्लेइंग XI की घोषणा,जानें इसका कारण
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम-11 का ऐलान नहीं किया है। टीम खिलाड़ियों की चोटों पर नजर रखे हुए है। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
In all readiness for the Gabba Test #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/x86s0o70dJ
रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस को लेकर भी चिंता है। तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन उनकी पीठ में दर्द था। रवींद्र जडेजा भी अंगूठे में चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
Trending
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है। विल पुकोवस्की के स्थान पर मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है।
चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान-विकेटकीपर), डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।