भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (17 नवंबर) को जयपुर में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के 164 रनों के जवाब में भारत ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवांकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 50वीं जीत हासिल की है। इस आंकड़े तक पहुंचने वाली भारत पहली टीम बन गई है।
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को पीछे छोड़ा। जिन्होंने इस फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 49-49 जीत हासिल की है।
Brilliant Fightback By New Zealand But India Manages To Cross The Line In The Last Over!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 17, 2021
.
.#Cricket #indiancricket #teamindia #INDvNZ #rishabhpant pic.twitter.com/oHMb49KmIh