Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2018 का पूरा शेड्यूल हुआ लांच, जानिए कब और कहां भारत की टीम साल 2018 में खेलने वाली है

28 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2018 के क्रिकेट शेड्यूल की घोषणा हो गई है। भारत की टीम साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम का दौरा करने वाली है। इसके अलावा साल 2018

Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 28, 2017 • 05:52 PM

साल 2018 का पूरा शेड्यूल

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 28, 2017 • 05:52 PM
साउथ अफ्रीका के भारत दौरे (3 टेस्ट, 6 वने और 3 टी 20 इंटरनेशनल)
केप टाउन में 5 से 9 जनवरी के बीच पहला टेस्ट
सेंच्युरियन 13-17 जनवरी के बीच दूसरा टेस्ट
जोहान्सबर्ग में 24-28 जनवरी के बीच तीसरा टेस्ट
डरबन में 1 फरवरी को पहला वनडे
सेंचुरियन में 4 फरवरी को दूसरा वनडे
केप टाउन में 7 फरवरी को तीसरा वनडे
4 फरवरी को जोहान्सबर्ग में चौथा वनडे
पोर्ट एलिजाबेथ में 13 फरवरी को 5 वां वनडे
सेंच्युरियन में 16 फरवरी को 6 वें वनडे
18 फरवरी को जोहान्सबर्ग में पहला टी 20आई
सेंचुरियन में 21 फरवरी को दूसरा टी -20आई
केप टाउन में 24 फरवरी को तीसरा टी 20 आई

श्रीलंका में टी -20 आई त्रिकोणीय सीरीज (बांग्लादेश को शामिल करना) - 8 मार्च से 20 मार्च तक
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 11 - 4 अप्रैल से 31 मई तक
भारत का इंग्लैंड दौरा (3 टी 20 आई, 3 वनडे और 5 टेस्ट)
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 3 जुलाई को पहला टी 20 आई
सोफिया गार्डन कार्डिफ में 6 जुलाई को दूसरा टी 20 आई
काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में 8 जुलाई को तीसरा टी 20आई
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में 12 जुलाई को पहला वनडे
लॉर्ड्स लंदन में 14 जुलाई को दूसरा वनडे
हेडिंग्ले, लीड्स में 17 जुलाई को तीसरा वनडे
1 अगस्त और 5 अगस्त के बीच एजबस्टन, बर्मिंघम में पहला टेस्ट
लॉर्ड्स, लंदन में अगस्त 9 से 13 के बीच दूसरा टेस्ट
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में 18 अगस्त और 22 अगस्त के बीच तीसरा टेस्ट
साउथेम्प्टन में रोज बाउल में 30 अगस्त और 3 सितंबर के बीच चौथा टेस्ट
लंदन के केनिंगटन ओवल में 7 सितंबर और 11 सितंबर के बीच 5 वीं टेस्ट

सितंबर में एशिया कप 2018 (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और क्वालिफायर से जुड़े)

भारत का वेस्ट इंडीज दौरे - अक्टूबर और नवंबर के बीच (3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 1 टी -20)

Trending

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - नवंबर और दिसंबर (चार टेस्ट) के बीच

Advertisement


Advertisement