भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 106 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच जीत लिया। एक समय जब जैक क्रॉली खेल रहे थे तब इंग्लैंड के जीतने की उम्मीद भी नजर आ रही थी लेकिन उनके आउट होते ही इंग्लैंड मैच में पीछे हो गया।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, जिस तरह से क्रॉली आउट हुए उसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद चल रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि क्रॉली नॉटआउट थे और गलत टेक्नोलोजी की वजह से क्रॉली को आउट दिया गया। अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी डीआरएस पर अपनी निराशा जाहिर की है।
मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, 'इस अवसर पर तकनीक गलत हो गई। जैक क्रॉली का एलबीडब्ल्यू फैसला गलत था।'
Ben Stokes on Zak Crawley’s LBW decision against India!#INDvENG #India #England #BenStokes #ZakCrawley pic.twitter.com/JQrkX6OWrW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2024