Zak crawley
बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय खड़ा किया 389/9 का स्कोर
एशेज 2023 सीरीज के 5वें टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से 80 ओवर में 9 विकेट खोकर 389 रन बना लिए है। वहीं अब मेजबान टीम की लीड 377 रन हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 295 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 283 के स्कोर पर ढेर हो गया था।
तीसरे दिन जब इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की तो दोनों सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट आक्रामक अंदाज में नजर आये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 (104) रन जोड़े। इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने डकेट को (55 गेंद में 42) आउट करते हुए तोड़ा। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स आये। उन्होंने और क्रॉली ने दूसरे विकेट के लिए 61 (57) रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्रॉली (76 गेंद में 73) को आउट करते हुए तोड़ा। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए जो रुट आये।