लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच हुई गरमा-गर्मी अब एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने इस पूरे मामले पर बड़ा बयान देकर बहस को और हवा दे दी है। चौथे टेस्ट से पहले ब्रूक ने कहा कि इंग्लैंड हमेशा ‘स्पिरिट ऑफ द गेम’ में खेलता है, लेकिन उस मैच में हालात बिगड़ने की वजह कुछ और रही। अब मैनचेस्टर टेस्ट से पहले यह बयान नई सुर्खियां बना रहा है।
लॉर्ड्स टेस्ट का माहौल किसी ड्रामा से कम नहीं था। तीसरे दिन के खेल के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी के दौरान ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट को लेकर इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच खूब तीखी नोकझोंक देखने को मिली। टीम इंडिया को लगा कि क्रॉली समय खराब कर रहे थे ताकि स्टंप्स की घोषणा हो जाए। इसी वजह से शुभमन गिल, बुमराह और मोहम्मद सिराज ने क्रॉली पर उंगली उठाई, जबकि कप्तान ने डकेट के साथ भिड़ गए।
चौथे दिन इंग्लैंड ने भी जवाब दिया। बेन स्टोक्स ने व्यंग्य भरी तालीयां बजाई और ब्रायडन कार्स ने आक्रामक अंदाज़ में आकाशदीप पर शब्दों की बौछार कर दी। आखिरकार, भारत 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ढेर हो गया और सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ गया।
WATCH Manchester, UK: England batter Harry Brook says, quot;We try to play in the spirit of the game as much as possible... We saw that single over from Bumrah We watched that, and we reassessed, and we thought it was the right time to get back at them (Team India). It (verbal… pic.twitter.com/CHWx8sX1bM
mdash; ANI (ANI) July 21, 2025