IND vs ENG 5th Test, Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेल जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने अपने बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर अपना दबदबा बनाए रखा। इंग्लैंड को अंतिम पारी में 374 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में उन्होंने स्टंप्स तक 1 विकेट पर 50 रन बनाए। बैन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर जमे रहे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह भारत के नाम रहा। शनिवार को दिन की शुरुआत भारत ने 75/2 से की, जहां सुबह आकाश दीप(66 रन) और यशस्वी जायसवाल(118 रन) ने भारत को मज़बूती दी, वहीं दोपहर बाद रवींद्र जडेजा(53 रन) और वॉशिंगटन सुंदर(53 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। भारत ने दूसरी पारी 396 रन पर खत्म की और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का बड़ा लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड के लिए भारत की इस पारी में जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 5 विकेट चटकाए। गस एटकिंसन को 3 और जेमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले।
Last-ball wicket! India heads off with a boost!
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 2, 2025
Live ENGvsIND Scores https://t.co/emoLc7L2wp pic.twitter.com/A9nEPwFpcc