लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने कुछ ऐसा किया जिससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल काफी नाखुश नजर आए और वो इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स के साथ बहस करते दिखे। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रहे ज़ैक क्रॉली ने लॉर्ड्स में तीसरे दिन के आखिरी मिनटों में मैच में देरी करने की कोशिश की जिससे शुभमन साफ तौर पर गुस्से में दिखे।
शुभमन चाहते थे कि उनके तेज़ गेंदबाज़ शाम की कम रोशनी में दो ओवर करें, लेकिन क्रॉली की देरी करने की रणनीति ने भारत की रणनीति पर पानी फेर दिया और सिर्फ एक ही ओवर हो पाया। इसके बाद गुस्से और असंतुष्ट, शुभमन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ के पास गए और बोले कि थोड़ी हिम्मत दिखाओ। इसके बाद वो डकेट और क्रॉली के करीब जाकर भी उनसे भिड़ गए।
तीसरे दिन के आखिरी ओवर में कुछ गेंदें खेलने के बाद, बुमराह की पांचवीं गेंद पर क्रॉली के दस्तानों पर जा लगी जिसके बाद, उन्होंने फिजियो को बुलाया। गुस्से से भरी भारतीय टीम सीधे क्रॉली के पास गई और उनसे कई बातें कीं। मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी उन प्रमुख खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर गालियां बरसाईं।
Incase if you missed last few minutes were absolute cinema, acting might give England trophy but Cricket can't without cheating
— Pawan Mathur (@ImMathur03) July 12, 2025
Shubman Gill resembles King Virat Kohli #INDVsENGLive #LordsTest pic.twitter.com/TFLD4DT9kJ