इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज है स्टार ओपनर ज़ैक क्रॉली का पहली बार टी20 टीम में शामिल होना। वहीं सैम करन और लियाम डॉसन जैसे स्टार ऑलराउंडर वनडे स्क्वॉड में वापसी करेंगे।
मंगलवार, 23 सितंबर को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड की यह व्हाइट-बॉल सीरीज एशेज 2025-26 से पहले खेली जाएगी और टीम के लिए तैयारी का अहम हिस्सा होगी।
हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में होगा, जबकि दूसरा मैच 20 अक्टूबर को वहीं खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 23 अक्टूबर को ऑकलैंड में होगा। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 26 अक्टूबर को माउंट मोंगानुई से होगी, जबकि बाकी दो मुकाबले 29 अक्टूबर (हैमिल्टन) और 1 नवंबर (वेलिंग्टन) में खेले जाएंगे।