भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जीत के साथ ही इंग्लिश टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे हो गई है। वहीं, इस करीबी हार से भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल टूट चुके हैं। जैसे ही मोहम्मद सिराज के रूप में आखिरी विकेट गिरा, वैसे ही ना सिर्फ सिराज और जडेजा टूट गए बल्कि भारतीय फैंस भी निराश हो गए।
मैच के आखिरी पल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही सिराज आउट हुए, इंग्लिश खेमे में खुशी का माहौल था लेकिन सिराज निराशा के सागर में डूबते हुए ज़मीन पर ही बैठ गए। उस समय सिराज को जो रूट और जैक क्रॉली ने सांत्वना देने का काम किया। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच का निर्णायक क्षण तब आया जब हाथ की चोट से जूझ रहे शोएब बशीर ने एक शानदार गेंद फेंकी जिस पर सिराज आउट हो गए और टेस्ट मैच समाप्त हो गया। बशीर की गेंद को सिराज ने अच्छे से डिफेंड किया था लेकिन गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया और स्टंप्स की तरफ घूम गई और बेल गिरते ही सिराज अचंभित रह गए।
Not the result we wanted, but the fight we’ll never forget
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 14, 2025
Long live Test cricket. #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/3tsiolhk8T