Nitish Kumar Reddy Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन 22 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने इंग्लैंड को अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट (Ben Duckett) और जैक क्रॉली (Zak Crawley) को आउट करके डबल झटका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की टीम की पहली इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज़ों के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को अटैक पर लगाया था जिसके हाथों में गेंद देखकर इंग्लिश बैटर्स थोड़े रिलैक्स हो गए।
इंग्लिश बैटर्स को शायद नीतीश कुमार रेड्डी एक आसान गेंदबाज़ लग रहे होंगे, लेकिन इस 22 वर्षीय यंग ऑलराउंडर ने कुछ ही गेंदों में उनकी ये गलतफहमी दूर कर दी। बता दें कि NKR ने अपने ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप की लाइन पर शॉर्ट डिलीवर की जिस पर बेन डकेट बाउंड्री जड़ने की कोशिश में गलती कर बैठे और बैट का ऐज लगाकर विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए।