Australia vs England Perth Test:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरूआत खराब रही और पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर एक बार फिर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। जब क्रॉली आउट हुए तो इंग्लैंड का रनों का खाता भी नहीं खुला था।
वहीं पहले दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों की पहली पारी में पहला विकेट गिरा तो स्कोरकार्ड पर कोई रन नहीं था। इंग्लैंड की पहली पारी में स्टार्क ने क्रॉली (0) को और ऑस्ट्रेलिया की पारी में जोफ्रा आर्चर ने जेक वेदरल्ड (0) को आउट किया था। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है कि ओपनिंग पार्टनरशिप किसी मैच की पहली तीन पारियों में एक भी रन नहीं बना पाई है।
क्रॉली इस मुकाबले की दोनों ही पारियों में 0 पर आउट हुए। वह एशेज के इतिहास में इंग्लैंड के चौथे ओपनर बने हैं, जो दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाए। उनसे पहले एशेज में 1959 में मेलबर्न में ट्रेवर बेली, 1975 में एडिलेड में डेनिस एमिस और 1998 में मेलबर्न में माइकल एथरटन दोनों पारियों में0 पर आउट हुए थे।
First rst time in Test history that the opening partnership has failed to score a single run in all of the first three innings of a match. pic.twitter.com/RDCX5m4m0d
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 22, 2025