Advertisement
Advertisement
Advertisement

10 साल बाद पाकिस्तान के खेला जाएगा टेस्ट मैच, देखें सीरीज का पूरा शेड्यूल

लाहौर, 14 नवंबर| पाकिस्तान में दस साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को बताया कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मैच दिसम्बर में पाकिस्तान में...

Advertisement
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 14, 2019 • 05:26 PM

पहला टेस्ट 11 से 15 दिसंबर तक रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा जबकि दूसरा 19 से 23 दिसंबर के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 14, 2019 • 05:26 PM

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "मूल रूप से यह तय हुआ था कि श्रीलंका की टीम अक्टूबर महीने में टेस्ट मैच खेलेगी और फिर दिसंबर में लौटकर सीमित ओवरों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी। लेकिन, इन्हें बदल दिया गया था और इसकी वजह यह थी कि श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन टेस्ट मैच की जगह पर अंतिम मुहर लगाने से पहले (सुरक्षा) स्थितियों का जायजा ले सके।"

Trending

पीसीबी ने बताया कि श्रीलंका क्रिकेट ने 'बेहद सफल सीमित ओवरों की सीरीज' के आयोजन के बाद टेस्ट श्रृंखला के पाकिस्तान में आयोजन पर आज (गुरुवार) को मुहर लगाई।

पीसीबी के निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट) जाकिर खान ने कहा कि 'पाकिस्तान क्रिकेट और उसकी प्रतिष्ठा के लिए यह शानदार समाचार है जिससे साफ हुआ है कि दुनिया की किसी भी अन्य जगह की ही तरह पाकिस्तान सुरक्षित देश है। हम श्रीलंका क्रिकेट के प्रति इसके लिए आभारी हैं। हम श्रृंखला को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी एश्ले डी सिल्वा ने भी टीम के दौरे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि 'हमारे पहले के दौरे के आधार पर हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि (पाकिस्तान में) स्थितियां टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल हैं।'

3 मार्च 2009 को लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
 

Advertisement


Advertisement