Advertisement

जिम्बाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप के बाद : बांग्लादेश क्रिकेट

ढाका, 27 दिसम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि अगले साल जनवरी में बांग्लादेश-जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज संभव नहीं है। हसन ने कहा कि यह सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मई या जून में खेला

Advertisement
जिम्बाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप के बाद : बांग्लादेश क्रिकेट
जिम्बाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप के बाद : बांग्लादेश क्रिकेट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 27, 2015 • 01:46 PM

ढाका, 27 दिसम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि अगले साल जनवरी में बांग्लादेश-जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज संभव नहीं है। हसन ने कहा कि यह सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मई या जून में खेला जा सकता है। बीसीबी ने अगले साल होने वाले एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को फिलहाल टाल दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 27, 2015 • 01:46 PM

जिम्बाब्वे की टीम को अगले साल जनवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आना था। बीसीबी ने इसी कारणवश सितम्बर में होने वली इस तीन मैचों की सीरीज को छोटा करते हुए इसे जनवरी तक के लिए टाल दिया था।

Trending

टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में मार्च-अप्रैल में होना है। बांग्लादेश को इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में खेलना है। बोर्ड ने कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज खेल सकता है। हसन ने कुछ सप्ताहों के भीतर खेल के दो प्रारूपों को खेलने की चुनौती का हवाला देते हुए कहा कि वह इस मामले की चर्चा बोर्ड के साथ करने से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ियों और मुख्य कोच चांदिका हाथुरुसिंघा के साथ करना चाहते हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement