The Hundred - Jonny Bairstow smashes a blistering fifty in the 8th game of the hundred (Image Source: Google)
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो वर्तमान में लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज क्यों है।
द हंड्रेड में वेल्श फायर की कप्तानी कर रहे बेयरस्टो ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए 100 गेंदों के इस मैच में 39 गेंदों में 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले।
इस पारी की सबसे अहम बात यह रही कि शुरुआत के 25 गेंदों में उन्होंने केवल 26 रन ही बनाए थे। वो हर गेंद को मारने की कोशिश तो कर रहे थे लेकिन रन के लिए संघर्ष कर रहे थे।