The Hundred: मैदान पर दिखा बेयरस्टो का तूफान, आखिरी के 14 गेंदों में ठोक डाले इतने रन
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो वर्तमान में लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज क्यों है। द हंड्रेड में वेल्श फायर की कप्तानी कर रहे बेयरस्टो ने अपना रौद्र रूप...
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो वर्तमान में लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज क्यों है।
द हंड्रेड में वेल्श फायर की कप्तानी कर रहे बेयरस्टो ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए 100 गेंदों के इस मैच में 39 गेंदों में 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले।
Trending
इस पारी की सबसे अहम बात यह रही कि शुरुआत के 25 गेंदों में उन्होंने केवल 26 रन ही बनाए थे। वो हर गेंद को मारने की कोशिश तो कर रहे थे लेकिन रन के लिए संघर्ष कर रहे थे।
आखिरी 14 गेंदों में उन्होंने 46 रन बटोरे जिसने विपक्षी टीम सदर्न ब्रेव को भी सावधान कर दिया। उनके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बेन डकेट ने 53 रन तो वही टॉम बैंटन ने 23 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
जवाब में 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदर्न ब्रेव की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा द हंड्रेड में अपना पहला मैच खेल रहे क्विंटन डी कॉक ने 7 गेंदों में 21 रनों बनाए लेकिन वो कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। आखिरकार ब्रेव की टीम मैच में 18 रनों के पिछे रह गई।
बेयरस्टो को उनके विस्फोटक अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।