वनडे में श्रीलंका ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड, साल 1991 के बाद पहली बार हुआ श्रीलंकाई टीम के साथ ऐसा
23 अक्टूबर। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड आपको बता दें कि श्रीलंका की शुरूआत काफी दमदार हुई है और ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने 26 ओवर
23 अक्टूबर। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि श्रीलंका की शुरूआत काफी दमदार हुई है और ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने 26 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। ओपनर निरोशन डिकवेला ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाने से चुक गए हैं। इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
निरोशन डिकवेला को मोईन अली ने अपनी गेंद पर रूट के हाथों कैच आउट कराया।
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में साल 1991 के बाद ऐसा हुआ है जब श्रीलंकाई क्रिकेटर एक कैलेंडर ईयर में सैकड़ा जमाने से पीछे रह गए हों।
The last time before 2018 the Sri Lankan batsmen failed to register a three-figure score in a calendar year in ODIs was in 1991. #SLvENG
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 23, 2018
निरोशन डिकवेला के अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 54 रन की पारी खेली है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी करी थी।
ये रही टीमें
श्रीलंका
निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दिनेश चंडीमल (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शानाका, थिसारा परेरा, अकिला दानंजय, लक्ष्मण सांडकन, कसुन रजिता, दुष्मंथा चमेरा
इंग्लैंड
जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कररान, आदिल रशीद, लिआम प्लंकेट, टॉम कररान, मार्क वुड बजाना