DC vs LSG: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार (22 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
मुकाबले के बाद पंत ने कहा कि टॉस ने अहम भूमिका निभाई और लखनऊ में , दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। बता दें पंत दिल्ली के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
पंत ने कहा, “ हमें पता था कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं। टॉस ने अहम भूमिका निभाई। जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट से काफी मदद मिलती है। लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, विकेट बेहतर होता जाता है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, खेल इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते, दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। हां, टॉस एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं। (आज निचले क्रम में बल्लेबाजी करने पर) सोच यह थी कि इसका फायदा उठाया जाए। हमने समद को ऐसे विकेट का फायदा उठाने के लिए भेजा। उसके बाद मिलर आए और हम वास्तव में विकेट पर फंस गए। आखिरकार, ये वो चीजें हैं जिन्हें हमें समझना होगा और आगे बढ़ने के लिए अपना बेस्ट संयोजन खोजने की कोशिश करनी होगी।”
Rishabh Pant against his former team!!#IPL2025 #LSGvsDC pic.twitter.com/ip4l0E70kD
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 22, 2025