पहले टेस्ट में अश्विन और कुलदीप में से इन्हें मिलना चाहिए प्लेइंग इलेवन में जगह, दिग्गज का बयान Imag (Twitter)
29 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने ही वाला है। इस कड़े मुकाबले के लिए दोनों टीम जबरदस्त तैयारी कर रही है। 1 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
पहले टेस्ट मैच से पहले कोहली के सामने एक बड़ी मुसीबत सामने आ गई है। भारत के पास इस समय अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के तौर पर तीन स्पिनर हैं। ऐसे में कोहली के सामने ये चुनौती है कि पहले टेस्ट मैच मैच किन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरा जाए।
इस कंफ्यूजन में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी ने एक खास बयान देकर कोहली की मदद की है। माइकल हसी ने सीधे तौर पर कहा है कि पहले टेस्ट मैच में भारत को अश्विन के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।