पहले वनडे में भारत को वेस्टइंडीज से मिली हार वहीं स्पिनरों ने बनाया ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड !
15 दिसंबर। शिमरन हेटमायेर (139) और शाए होप (नाबाद 102) के शानदार शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान भारत को आठ विकेट से करारी मात देकर तीन
15 दिसंबर। शिमरन हेटमायेर (139) और शाए होप (नाबाद 102) के शानदार शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान भारत को आठ विकेट से करारी मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 287 रन का स्कोर बनाया, जिसे वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हेटमायेर ने 106 गेंदों पर 11 चौके और सात छक्के लगाए। होप ने 151 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। सुनील एम्ब्रिस ने नौ और निकोलस पूरन ने 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 29 रनों का योगदान दिया।
Trending
हेटमायेर और होप ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 218 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से दीपक चहर और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
This is now the most overs (33) bowled by spinners in an ODI match in India without claiming any wickets.#IndvWI#IndvsWI
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 15, 2019