Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर दिनेश कार्तिक का आया दिल जीतने वाला बयान

29 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिनेश कार्तिक का विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि इंग्लैंड में लगभग 10 साल के बाद दिनेश कार्तिक टेस्ट मैच खेलते हुए

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर दिनेश कार्तिक का आया दिल जीतने वाला बयान Images
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर दिनेश कार्तिक का आया दिल जीतने वाला बयान Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 29, 2018 • 05:57 PM

29 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिनेश कार्तिक का विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि इंग्लैंड में लगभग 10 साल के बाद दिनेश कार्तिक टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 29, 2018 • 05:57 PM

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

दिनेश कार्तिक ने पहले टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई से एक खास बातचीत में टेस्ट सीरीज को लेकर बात की। दिनेश कार्तिक ने कहा कि टीम टेस्ट सीरीज के लिए बिल्कुल तैयार है।

इसके साथ - साथ खुद के बारे में दिनेश कार्तिक ने बात की और कहा कि मैं नर्वस हूं लेकिन टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उत्साहित भी हूं। दिनेश कार्तिक ने कहा कि यदि मुझे मौका मिला तो मैं अच्छा करने की भरपूर कोशिश करूंगा।

आपको बता दें कि आखिरी बार दिनेश कार्तिक साल 2007 में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच खेले थे और उस दौरान उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया था। दिनेश कार्तिक ने साल 2007 के टेस्ट सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाजी की थी और 3 अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे। 

काफी समय से दिनेश कार्तिक अच्छे फॉर्म में हैं। गौरतलब है कि अभ्यास मैच में एसेक्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 82 रन बनाए थे।

Advertisement

Advertisement