पांचवें टेस्ट से पहले कोच रवि शास्त्री ने दिया बचकाना बयान, फैन्स उड़ा रहे हैं मजाक
6 सितंबर। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच द ओवल में खेला जाएगा। भारत की टीम सीरीज में हार चुकी है ऐसे में भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच किसी भी तरह से जीतना चाहेगी। आपको बता दें
6 सितंबर। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच द ओवल में खेला जाएगा। भारत की टीम सीरीज में हार चुकी है ऐसे में भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच किसी भी तरह से जीतना चाहेगी।
आपको बता दें कि पांचवें टेस्ट से पहले कोच रवि शास्त्री ने मिडिया से बात की और कई बातों पर अपनी राय रखी। रवि शास्त्री ने कहा कि वर्तमान की भारतीय टीम काफी अच्छी टीम है।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
शास्त्री ने कहा कि भारत की टीम पिछले 15-20 सालों के दौरान विदेशी दौरे पर सबसे बेहतरीन करने वाली टीम है। इसके साथ - साथ शास्त्री ने यहां तक कह डाला कि पिछले तीन साल के दौरान इस टीम ने विदेशी धरती पर 9 मैच और तीन सीरीज जिसमें एक वेस्टइंडीज और दो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती हैं।
रवि शास्त्री के इस बयान के बाद सोशल मिडिया पर फैन्स काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और कई तरह से ट्विट कर रवि शास्त्री को कोच के तौर पर हटाने की मांग कर रहे हैं।
Shastri on batting failures overseas: "Shot selection. Thats an area you can tighten. Being more aware of what the team needs, being more aware of the match situation. That will be a big help."
— Jamie Alter (@alter_jamie) September 5, 2018
Is that to suggest they weren't aware? Were they thinking of Narcos season 3 release?
Following the emotional PC of Cook, someone was required to change the mood.
— Sandipan Banerjee (@im_sandipan) September 5, 2018
Ravi Shastri. We have won 9 overseas Tests in last 3 years (7 of those were against SL and WI). I can't see any other Indian team had done that in the past."
Enjoy: https://t.co/jnRFH2GbjP#ENGvIND
Arrogance. He is the worst coach India ever had. Nothing new he brought to the table. They just know how to party and to do sightseeing. Sincerely hope they loose the last test.
— SKN (@iamsskknn) September 6, 2018