ब्रायल लारा का ऐलान, वर्तमान में यह दिग्गज है सबसे बेस्ट बल्लेबाज Images (Twitter)
6 सितंबर। दुनिया के महान बल्लेबाज में से एक ब्रायन लारा ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है। लारा ने वर्तमान समय के अपने बेस्ट बल्लेबाज के बारे में बयान दिया है।
लारा ने माना है कि इस समय विराट कोहली और जो रूट दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स से बात करन के दौरान महान लारा ने अपने विचार फैन्स के सामने रखें हैं।
महान ब्रायल लारा ने कहा है कि इस समय 4 ऐसे बल्लेबाज हैं जो महान बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल हैं। विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को लारा ने दिग्गज बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा है।