इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान गंभीर ने शुभमन गिल से जुड़े एक सवाल का भी जवाब दिया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि उनकी प्रतिभा पर कभी सवाल नहीं उठाया गया और जिन्होंने उन पर शक किया उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में गिल पहले ही 722 रन बना चुके हैं, जो पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर यशस्वी जायसवाल के 712 रनों के रिकॉर्ड को पार कर गया है। भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में उनसे ज़्यादा रन सिर्फ़ सुनील गावस्कर ने बनाए हैं, जिन्होंने 1971 के वेस्टइंडीज़ दौरे में 774 रन और 1978-79 में घरेलू मैदान पर 732 रन बनाए थे।
गंभीर ने गिल के बारे में बात करते हुए मीडिया से कहा, "शुभमन गिल की प्रतिभा पर किसी को कोई शक नहीं था। जिन्हें शक था, वो सिर्फ़ क्रिकेट बोलना जानते हैं, समझना नहीं। क्योंकि कुछ लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निखरने में समय लगता है और इस दौरे पर शुभमन का प्रदर्शन ड्रेसिंग रूम के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है।"