ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) सुर्खियों में हैं। महिला के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार करने के चलते उन्होंने माफी मांगी और उसके बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नम आखों के साथ पेन ने इस कृत्य के लिए परिवार और ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस से मांफी मांगी थी।
वहीं टिम पेन द्वारा भेजे गए मैसेज अब सामने आए हैं जिसमें उन्होंने बहुत ही भद्दी बातें लिखी हैं। चैट में टिम पेन अपने प्राइवेट पार्ट से जुड़ी गंदी बाते कर रहे हैं जो हर हाल में नाकाबिले बर्दाश्त है। महिला ने उस समय टिम पेन की शिकायत भी की थी। इसके बावजूद टिम पेन बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहना चाहते हैं।
बता दें कि ये पूरा मामला 2017 का है। 2017 में जब ये घटना सामने आई थी, तब टिम पेन को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा थी कि टिम पेन आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं किया है। लेकिन, अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
