Advertisement

'आज लोग गुणगान कर रहे हैं, 3 महीने पहले हर कोई मुझे गाली दे रहा था'

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में शतक लगाकर अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 28, 2023 • 12:12 PM
'आज लोग गुणगान कर रहे हैं, 3 महीने पहले हर कोई मुझे गाली दे रहा था'
'आज लोग गुणगान कर रहे हैं, 3 महीने पहले हर कोई मुझे गाली दे रहा था' (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल ने अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। राहुल ने 137 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई। उनकी इस पारी के चलते ही भारत 245 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। राहुल की इस जूझारू पारी के बाद उन्हें चौतरफा प्यार मिल रहा है लेकिन अपनी इस पारी के बाद राहुल ने अपने आलोचकों को लेकर कुछ कहा है।

एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 से पहले राहुल को काफी ट्रोल किया गया था और कुछ लोगों का तो मानना था कि उन्हें टीम में ही नहीं रखना चाहिए।ये वो समय था जब राहुल को लेकर बहुत नेगेटिविटी चल रही थी लेकिन राहुल ने उस समय अपना फोकस नहीं खोया और आज नतीजा आपके सामने है वो अपने बल्ले से अपने आलोचकों को जवाब दे रहे हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के बाद कहा कि आज लोग उनका गुणगान कर रहे हैं लेकिन 3 महीने पहले सब लोग उन्हें गालियां दे रहे थे, जो कि सच भी है।

Trending


राहुल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जाहिर तौर पर ये मुश्किल है। आपका अपना व्यक्तित्व होता है, आपके व्यक्तित्व की अपनी विशेषताएं होती हैं। जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो उन सभी को चुनौती मिलती है। एक व्यक्ति के रूप में, एक क्रिकेटर के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में, आपको हर दिन, हर पल चुनौती मिलती है। सोशल मीडिया एक दबाव है। आज मैंने शतक बनाया है तो लोग गुणगान कर रहे हैं और तारीफें कर रहे हैं। तीन-चार महीने पहले हर कोई मुझे गालियां दे रहा था। ये खेल का हिस्सा है, लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि ये आपको प्रभावित नहीं करता। ऐसा होता है। जितनी जल्दी आपको एहसास होगा कि इससे दूर रहना आपके खेल और आपकी मानसिकता के लिए अच्छा है, उतना ही बेहतर होगा।”

Also Read: Live Score

राहुल ने जोर देकर कहा कि अपनी दिनचर्या का पालन करना और सोशल मीडिया के संबंध में एक रेखा खींचना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब वो चोट से जूझ रहे थे तब उन्होंने खुद पर काम किया। राहुल ने कहा, "आप प्रदर्शन कर सकते हैं या आप एक बेहतर मानसिकता में हो सकते हैं यदि आप थोड़ा जानते हैं कि सीमा कहां खींचनी है। कोई भी इतना महान नहीं है कि जो कहा गया है और जो आलोचना उन्हें मिल रही है उससे पूरी तरह से बच सके। ये प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करता है और कोई भी जो कोई कहता है कि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, मुझे यकीन है कि वो झूठ बोल रहा है। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को अपना रास्ता खोजना होगा और मेरे लिए, जब मैं घायल हो गया था और इतने लंबे समय तक खेल से दूर था, मैंने खुद पर काम किया। मैंने उस व्यक्ति के पास वापस जाने की कोशिश की जो मैं हूं और इस पर काम किया कि मैं इन चीजों से प्रभावित होकर खुद को कैसे नहीं बदलूं। इतना कुछ होने के बावजूद खुद के प्रति सच्चा और अपने व्यक्तित्व के प्रति सच्चा रहना कठिन है।"


Cricket Scorecard

Advertisement