26 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रही तीसरे औऱ निर्णायक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टॉम लाथम ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
साउथ अफ्रीकी टीम आज 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन से आगे खेलने उतरी थी और लंच तक उसनें 7 विकेट के नुकसान पर 243 रन का आंकड़ा पा लिया।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर साउथ अफ्रीकी पारी का 62वां ओवर करने आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (53 रन) स्ट्राइक पर था। ऑफ स्टम्प पर डाली गई इस गेंद पर डु प्लेसिस ने स्वीप लगाना चाह रहे थे। शॉट स्कवेयर लेग पर फिल्डिंग कर रहे लाथम उनकी पोजीशन देखकर भांप गए कि वह कौन सा शॉट लगाना चाहते हैं। डु प्लेसिस के शॉट के लिए पोजिशन लेते ही लाथम अपनी दाईं ओर चल दिए और जैसे ही उन्होंने शॉट मारा उन्होंने हवा में जाती गेंद पर शानदार कैच लपका।