वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-4 बल्लेबाज
वनडे एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-4 खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालें नजर। 4. शोएब मलिक पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने वनडे एशिया कप में 17 मैच की 15 पारियों में 3 शतक जड़े
वनडे एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-4 खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालें नजर।
4. शोएब मलिक
Trending
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने वनडे एशिया कप में 17 मैच की 15 पारियों में 3 शतक जड़े हैं। जिसमे उनका बेस्ट स्कोर 143 रन रहा है।
2. विराट कोहली और कुमार संगाकारा
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे एशिया कप में खेले गए 15 मैच की 13 पारियों में 4 शतक जड़े हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है। यह इस टूर्नामेटं में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।
श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने भी वनडे एशिया कप में 4 शतक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने कोहली के मुकाबले काफी ज्यादा मैच खेले हैं। 24 मैच की 23 पारियों में संगाकारा के यह शतक आए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 121 रन रहा है।
1.सनथ जयसूर्या
वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर सनथ सयसूर्या के नाम है। इस टूर्नामेंट के 25 मैच की 24 पारियों में उन्होंने कुल 6 शतक जड़े, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 130 रन रहा।