IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
रोहित शर्मा की अगुआई में दिसंबर की शुरूआत में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगा, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। 4 दिसंबर को वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 30 और बांग्लादेश ने सिर्फ 1 मैच जीता है। एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। जुलाई 2019 के बाद दोनो टीमों पहली बार एक-दूसरे से टकराएंगी।
आइए जानते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच वनड इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।
Trending
विराट कोहली
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 वनडे पारियों में 75.55 की औसत से 680 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। इस दौरान कोहली का बेस्ट स्कोर 136 रन रहा है।
रोहित शर्मा
लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 13 पारियों में 60 की औसत से 660 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल है। रोहित का बेस्ट स्कोर 137 रन रहा है।
मुश्फिकुर रहीम
बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने भारत के खिलाफ 21 पारियों में 34.88 की औसत से 628 रन बनाए हैं,जिसमें उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा है।
तमीम इकबाल
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने भारत के खिलाफ 19 पारियों में 33.11 की औसत से 596 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से सात अर्धशतक आए हैं। इकबाल का बेस्ट स्कोर 70 रन रहा है।
गौतम गंभीर
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 पारियों में 59.20 की औसत से 592 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 107 रन रहा है।