Advertisement

आईपएल नीलामी में इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी हर फ्रेंचाइजी की नजर

इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए मंच सज गया है। 20 फरवरी को बेंगलौर में 8 फ्रेंचाइजी 352 देशी और विदेशी खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेगी। आइए हम आपको

Advertisement
आईपएल नीलामी में इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी हर फ्रेंचाइजी की नजर
आईपएल नीलामी में इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी हर फ्रेंचाइजी की नजर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 18, 2017 • 02:27 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए मंच सज गया है। 20 फरवरी को बेंगलौर में 8 फ्रेंचाइजी 352 देशी और विदेशी खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेगी। आइए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे जिन्हें इस बार की नीलामी में हर टीम खरीदने की कोशिश करेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 18, 2017 • 02:27 PM

# बेन स्टोक्स:

Trending

इस कड़ी में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का है। अपने शानदार ऑलराउंड खेल से बेन स्टोक्स ने क्रिकेट प्रेमियों से लेकर क्रिकेट पंडित को इंप्रेस करने में सफल रहे हैं।

स्टोक्स खासकर टी- 20 क्रिकेट में काफी अहम होते हैं ऐसा टी – 20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला था जब स्टोक्स ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी और अपना छोटी – छोटी लेकिन ऐन मौके पर अहम पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाने में भमिका निभाई थी।

युवराज सिंह ने भी बेन स्टोस्क के बारे में पहले ही कह दिया है कि आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली स्टोक्स पर लगेगी।

टी- 20 में बेन स्टोक्स का करियर-  77 मैच – 1272 रन,  5- पचास,  स्ट्राइक रेट- 136.17

 

कागिसो रबाडा:

साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पहली बार आईपीएल की नीलामी में शामिल हो रहे हैं। पिछले साल हुई नीलामी से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। रबाडा मौजूदा समय में बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।

21 साल की उम्र में रबाडा बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लगातार 140 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान करते हैं। 

टी-20 क्रिकेट में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तक 7.50 की इकोनमी और 21 की औसत से रन दिए हैं। हालांकि रबाडा इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए मई के पहले हफ्ते आईपीएल बीच में छोड़कर वापस लौट सरते हैं लेकिन तब भी टीमें उन्हें खरीदने को लिए काफी उत्सुक दिखाई पड़ सकती है।

इस नीलामी में रबाडा ने अपना बेस प्राइज 1 करोड़ रूपए रखा है।

 


# इमरान ताहिर:

37 साल के साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिलीज कर सभी को चौंका दिया है। साल 2015 के आईपीएल में इमरान ताहिर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ज्वाइंट तौर प सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे.

ऐसे में उनके परफॉर्मेंस को देखकर उम्मीद की जा रही है इमरान ताहिर के लिए फ्रेंजाइजी पूरी कोशिश करेगी।

आईपीएल में इमरान ताहिर का परफॉर्मेंस- 20 मैच में 29 विकेट,  इकोनॉमी- 8.61

ओवरऑल टी- 20 में ताहिर का परफॉर्मेंस—147 मैच में 168 विकेट, इकोनॉमी- 6.95

 


कॉलिन डी ग्रैंडहोम: 

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अपनी बेस प्राइज 30 लाख रूपए रखा है। इतने कम बेस प्राइज में हर फ्रेंजाइजी इस बेहतरीन खिलाड़ी अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी। डी ग्रैंडहोम ने पांच साल पहले इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी।

लेकिन हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें टेस्ट डैब्यू करने का मौका मिला जहां उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली ही पारी में 6 विकेट हासिल किए। 30 वर्षीय डी ग्रैंडहोम टी-20 फॉर्मट में बल्ले से भी खूब कमाल कर सकते हैं। इस फॉर्मट में उनका स्ट्राइक रेट 171 का है। वह टी-20 क्रिकेट में अब तक 100 छक्के भी जड़ चुके हैं।

 

# जेसन रॉय

इंग्लैंड के जैसन रॉय को आईपीएल 2017 में फ्रेंचाइजी अपने टीम में शामिल करने के लिए कोशिश करेगी।

भारत के खिलाप वनडे में रॉय ने कमाल की बल्लेबाजी की है। तीनों वनडे मे रॉय का स्ट्राइक रेट 100 के पार रहा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी रॉय को खरीदने के लिए काफी कोशिश कर सकती है।

वैसे 2016 वर्ल्ड टी- 20 में रॉय ने 59.3 की औसत के साथ 771 रन बनाए हैं। इस दौरान रॉय का स्ट्राइक रेट 11. 4 का रहा था।

Advertisement

TAGS
Advertisement