सीपीएल 2018 (CPL/Getty Images)
8 सितंबर,(CRICKETNMORE)। दिनेश रामदीन के शानदार अर्धशतक औऱ फवाद अहमद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने 9 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही नाइट राइडर्स ने पॉइंट्स टेबल के टॉप 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह नाइट राइडर्स की लगातार 6 जीत, वहीं बारबाडोस की लगातार 7वीं हार है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
181 के लक्ष्य के जवाब में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। रामदीन ने 31 गेंदों में पांच चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 33 रन, क्रिस लिन ने 29 रन और कॉलिन मुनरो ने 28 रन की पारी खेली।