CPL 2019: सुनील नारायण का धमाकेदार प्रदर्शन,नाइट राइडर्स को मिली लगातार दूसरी जीत
7 सितंबर,नई दिल्ली। सुनील नारायण के ऑलराउंड खेल की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने क्वींस पार्क ओवल मे खेले गए कैरेबियान प्रीमियर लीग (CPL) 2019 के तीसरे मैच में जमैका तलावाहस को 22 रनों से हरा दिया। नाइट राइडर्स के...
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। टियोन वेबस्टर ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए। 49 गेंदों में खेली गई इस पारी में उन्होंने चार चौके औऱ तीन छक्के जड़े। उनके अलावा नारायण न 22 गेंदों में 46, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 21 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 44 रन के कुल स्कोर तक कप्तान क्रिस गेल समेत टॉप 3 बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद आंद्रे रसेल ने 24 गेंदों में 44 रन और जॉर्ज वर्कर ने 33 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। लेकिन लक्ष्य प्राप्ति के लिए ये दोनों पारियां नाकाफी साबित हुई।
Trending
नाइट राइजर्स के लिए सुनील नारायण और जिमी नीशम ने 2-2 और अली खान,सिकुग्गे प्रसन्ना ने 1-1 विकेट चटकाया।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now