रणजी ट्रॉफी में सर्विसेस ने आसम को 10 विकेट से दी मात, त्रिपुरा को भी मिली बड़ी जीत
17 दिसंबर। सर्विसेस ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच में सोमवार को आसम को 10 विकेट से हरा दिया। राजधानी दिल्ली के पालम-ए ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में असम ने अपनी दूसरी पारी के दम पर सर्विसेस को
17 दिसंबर। सर्विसेस ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच में सोमवार को आसम को 10 विकेट से हरा दिया। राजधानी दिल्ली के पालम-ए ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में असम ने अपनी दूसरी पारी के दम पर सर्विसेस को 71 रनों का लक्ष्य दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस लक्ष्य को नवनीत सिंह (31) और नकुल हर्पल वर्मा (39) की नाबाद साझेदारी के दम पर बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन बनाकर हासिल किया और 10 विकेट से जीत अपने नाम की।
असम ने अपनी पहली पारी में 211 रनन बनाए थे, वहीं सर्विसेस ने अपनी पहली पारी में 396 रनों का स्कोर खड़ा किया। असम ने अपनी दूसरी पारी में 256 रन बनाए।
इसके अलावा, अगरतला की पुलिस ट्रेनिंग अकादमी स्टेडियम में जारी ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में त्रिपुरा ने गोवा के खिलाफ 10 विकेटों से जीत हासिल की।
त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद गोवा अपनी पहली पारी में 192 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सकी।
गोवा ने त्रिपुरा से मिले फॉलोआन में खास कमाल नहीं किया और 173 रनों का स्कोर बनाया। ऐसे में त्रिपुरा को जीत के लिए सात रनों की दरकार थी, जिसे बनाकर उसने 10 विकेट से जीत हासिल की।
उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच ग्रुप-सी का एक अन्य मैच ड्रॉ रहा। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी कर पहली पारी में 354 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 243 रन बनाए। झारखंड ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 213 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी।
सोमवार को दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश ने एक विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और इसके साथ ही इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया
Trending