Advertisement
Advertisement
Advertisement

यू-19 वर्ल्ड कप सीनियर टीम में जाने का मौका : राहुल द्रविड़

मुंबई, 21 जनवरी | भारत के दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों से कहा है कि वह अंडर-19 वर्ल्ड कप को अपने करियर की बड़ी उपलब्धि के तौर पर न लेकर भारत

Advertisement
यू-19 वर्ल्ड कप सीनियर टीम में जाने का मौका : राहुल द्रविड़
यू-19 वर्ल्ड कप सीनियर टीम में जाने का मौका : राहुल द्रविड़ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 21, 2016 • 10:17 PM

मुंबई, 21 जनवरी | भारत के दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों से कहा है कि वह अंडर-19 वर्ल्ड कप को अपने करियर की बड़ी उपलब्धि के तौर पर न लेकर भारत की सीनियर टीम में शमिल होने के लिए एक रास्ते के तौर पर लें। बांग्लादेश की मेजबानी में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है। द्रविड ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "युवा खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप को अपने करियर की बड़ी उपलब्धि के नजरिए से न देखते हुए भारत की सीनियर टीम में शामिल होने के अवसर के तौर पर देखना चाहिए।" उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को विश्व कप का आनंद लेना चाहिए और खेल की बारीकियों को सीखना चाहिए।" भारत का पहला मुकाबला 28 जनवरी को आयरलैंड से होना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 21, 2016 • 10:17 PM

द्रविड़ ने कहा, "यह विश्व कप युवाओं के लिए सीखने का एक मौका है और साथ ही दूसरे देशों के खिलाड़ियों से मिलने का भी मौका है जिनके खिलाफ वह निकट भविष्य में देश की मुख्य टीम में शामिल होने के बाद खेलेंगे।" उन्होंने कहा, "नई उम्र में विदेशों का दौरा करना खिलाड़ियों को काफी मदद करता है।" इस वर्ल्ड कप में 10 टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा आईसीसी के छह अस्थायी सदस्य भी हिस्सा ले रहे हैं।

Trending

द्रविड़ ने कहा, "इन देशों में कई युवा खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं। प्रतिभा को बाहर लाने के लिए एक अच्छा तंत्र होना चाहिए। भारत में युवाओं को काफी मैच खेलने को मिलते हैं जिससे उन्हें काफी मदद मिलती है, लेकिन पिछला अंडर-19 विश्व खिताब दक्षिण अफ्रीका के जीतने के बाद पता चलता है कि कई और देश भी इस खेल को जल्दी सीख रहे हैं।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement