UAE vs Bangladesh 3rd T20I Match Highlights: अलीशान शराफू (Alishan Sharafu) के अर्धशतक और हैदर अली (Haider Ali) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने बुधवार (21 मई) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही यूएई ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। यह पहली बार है जब यूएई ने बांग्लादेश के खिलाफ कोई सीरीज जीती है और दूसरी बार किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें जाकेर अली ने 34 गेंदों में 41 रन और तंजीद हसन ने 18 गेंदों में 40 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में हसन महमूद ने 15 गेंदों में नाबाद 26 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
UAE ACHIEVE HISTORY AGAINST BANGLADESH
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 21, 2025
The 2nd series win for UAE against a full-member!
vs Ireland in 2021
vs Bangladesh in 2025 pic.twitter.com/v7PxgzLSdJ