Advertisement

UAE क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को तीसरे T20I में रौंदकर पहली बार किया ऐसा कारनामा

UAE vs Bangladesh 3rd T20I Match Highlights: अलीशान शराफू (Alishan Sharafu) के अर्धशतक और हैदर अली (Haider Ali) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE)  ने बुधवार (21 मई) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में...

Advertisement
UAE क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को तीसरे T20I में रौंदकर पहली बार किया ऐसा कारनामा
UAE क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को तीसरे T20I में रौंदकर पहली बार किया ऐसा कारनामा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2025 • 08:37 AM

UAE vs Bangladesh 3rd T20I Match Highlights: अलीशान शराफू (Alishan Sharafu) के अर्धशतक और हैदर अली (Haider Ali) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE)  ने बुधवार (21 मई) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही यूएई ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। यह पहली बार है जब यूएई ने बांग्लादेश के खिलाफ कोई सीरीज जीती है और दूसरी बार किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2025 • 08:37 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें जाकेर अली ने 34 गेंदों में 41 रन और तंजीद हसन ने 18 गेंदों में 40 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में हसन महमूद ने 15 गेंदों में नाबाद 26 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

यूएई के लिए हैदर अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा शागीर खान और मतिउल्लाह खान ने 2-2 विकेट, आकिफ राजा और ध्रुव पाराशर ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में यूएई ने 19.1 ओवर में3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें अलीशान शराफू ने 47 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। इसके अलावा आसिफ खान ने 26 गेंदों में नाबाद 41 रन औऱ मोहम्मद जौहेब ने 23 गेंदों में 29 रन बनाए। 

बांग्लादेश के लिए शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि पहले से तय शेड्यूल के हिसाब से इस सीरीज में सिर्फ दो मैच खेले जाने थे, लेकिन पाकिस्तान दौरे की अनिश्चितता के चलते सीरीज में एक अतिरिक्त मैच जोड़ा गया। 

Advertisement
Advertisement