Andre Russell (Twitter)
मुंबई, 6 मई (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विस्फोटक बल्लेबाल आंद्रे रसेल से हमेशा अच्छी पारी की उम्मीद करना सही नहीं है। कोलकाता को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने अंतिम लीग मैच में मंबई इंडियंस के हाथों नौ विकेट से हारकर लीग से बाहर हो जाना पड़ा।
कार्तिक ने मैच के बाद कहा, "पहले छह ओवर गुजर जाने के बाद हम लय हासिल नहीं कर पाए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम मुसीबत में पड़ती गई।"
उन्होंने रसेल को ऊपर न भेजे जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, "आंद्रे रसेल के पास ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका था लेकिन हर बार उनसे उम्मीद रखना सही नहीं है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया।"