Cricket Image for भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह अमेरिका के हुए उन्मुक्त चंद, माइनर लीग में लेंगे हिस्स (Image Source: Google)
भारत को अपनी कप्तानी में 2012 में अंडर-19 का खिताब दिलाने वाले उन्मुक्त चंद ने अमेरिका के माइनर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में सिलीकॉन वैली स्ट्राइकर के साथ बहुवर्षीय करार किया है।
यह घोषणा उनके भारत में सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के एक दिन बाद हुई है। सोशल मीडिया में बयान जारी कर उन्मुक्त ने बताया कि वह नई शुरूआत करने के लिए तैयार हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
उन्मुक्त एमएलसी के लिए सोशल लैशिंग के खिलाफ मुकाबले से डेब्यू करेंगे। उन्मुक्त ने बयान जारी कर कहा, "मैं अमेरिकी क्रिकेट के दीर्घकालिक विकास और मेजर लीग क्रिकेट के शुभारंभ का हिस्सा बनकर अपने क्रिकेट करियर में अगला कदम उठाकर खुश हूं।"